November 15, 2024

उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी फिरोजीया की नामांकन रैली मैं उमड़ा जनसेलाब

उज्जैन,25 अप्रैल (इ खबर टुडे)। आज एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष कदम कदम पर झूठ बोलते हैं वो सोते जागते खाते पीते सिर्फ झूठ झूठ और झूठ ही बोलते हैं फिर वो झूठ राफेल का हो , किसान कर्जमाफ़ी का हो बेरोजगारी भत्ते का हो और अब एक और झूठ लेकर आए हैं न्याय झूठ जिनहोने 60 वर्षों तक इस देश की जनता के साथ अन्याय किया है वो आज न्याय की बात करते हैं ! ये वो लोग है जो किसान कर्जमाफ़ी के लिए गिनती तो गिनते हैं अपर झूठ अनगिनत बोलते हैं ! ये बात नामांकन रैली के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही !
गुरुवार तय समय के अनुसार प्रातः 11 बजे उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल फिरोजीया की नामांकन रैली बाबा महकाल के दरबार से दर्शन कर , संतों द्वारा शिखर आरती के पश्चात बैंड बाजे ढ़ोल नगाड़ों के नाद के बीच विशाल नामांकन रैली की शुरुवात हुई जिसमे हजारों की संख्या मे कार्यकर्तागण शामिल हुए ! ये विशाल नामांकन रैली पटनी बाज़ार , गोपाल मंदिर , सती गेट , कंठाल , नई सड़क , दौलत गंज होती हुई माली पूरा पहुंची यहाँ रैली विशाल आमसभा के रूप मे परिवर्तित हुई ! यहाँ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की एक तरफ काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं की हर हाल मे कर्जा माफ होगा वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कहते हैं की आचार संहिता लग गयी है कर्जा माफ नहीं हो पाएगा अरे कोंग्रेसियों साफ साफ बोलो ना की नियत नहीं है कर्जमाफ़ी की ! श्री चौहान ने कहा की आज प्रदेश मे हाहाकार है , किसान परेशान है , ग्रामीण परेशान है , मजदूर परेशान है युवा परेशान है और तो और कर्मचारी भी परेशान है जिनकी नौकरी तुम्हारी अपनी विफलता के चलते तुमने छीनी है , प्रदेश के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हो ये भाजपा के हैं अरे कमलनाथ जी कर्मचारी किसी पार्टी के नहीं होते हैं वो अपने विभाग के होते हैं जो जनता की सेवा मे अपना जीवन समर्पित करते हैं उन पर इस प्रकार के आरोप लगाकर कार्यवाही करना ये घृणित राजनीति का प्रतीक है !

सरकार नहीं चला पा रहे, तो हट जाएं सत्ता से

पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी से सरकार नहीं चल रही है। वे पहले किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा करके सत्ता में आ गए, बाद में कर्जमाफ नहीं कर पाए तो किसानों को मैसेज कर रहे हैं कि आचार संहिता लग गई है, इस कारण कर्जमाफ नहीं कर पाए। बिजली नहीं दे पा रहे हैं तो कह रहे हैं कि इसमें भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र कर रही है। अब इसमें क्या षड्यंत्र कर रही है भाजपा। कांग्रेसी सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो हम पर दोषारोपण कर रहे हैं। हम कांग्रेस और कमलनाथजी को चैलेंज कर रहे हैं कि यदि सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो हट जाएं सत्ता से, हम सरकार चलाकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले देश को बर्बाद किया है और अब उसके नेता मध्यप्रदेश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। प्रदेश की जनता को परेशान कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूटे

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में आए अभी साढ़े तीन महीने ही हुए हैं, लेकिन इतने दिनों में ही मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गए हैं। आयकर विभाग का छापा पड़ा तो नोटों की थप्पी पर थप्पी निकली। प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है। एक-एक दिन में एक अधिकारी का चार-चार जगह तबादला कर दिया। तबादले करके कांग्रेस के नेता अपनी जेबें भर रहे हैं। इनके घरों से करोड़ों रुपए बरामद हो रहे हैं। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो वहां भी घोटालों पर घोटाले सामने आए। टूजी घोटाला, थ्रीजी घोटाला पता नहीं कितने घोटाले इनके कार्यकाल में सामने आए। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब से एक भी घोटाला सामने नहीं आया। उनके कार्यकाल में देश में विश्व स्तर पर पहचान बनाई। इधर, राहुल बाबा कह रहे हैं कि सारे मोदी चोर हैं। राफेल पर लगातार झूठ बोल रहे हैं।

खौफ खाते हैं आतंकवादी

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहले हमारे देश पर आतंकवादी हमले होते थे तो प्रधानमंत्रियों की चुप्पी नहीं टूटती थी, लेकिन अब आतंकवादियों को भी भारत से खौफ लगता है। हमारे प्रधानमंत्री से खौफ लगता है। पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों के कैंप पर एयरस्ट्राइक कर दी। यह काम सिर्फ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।

श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार मुझे प्रदेश की जनता से मिलने से नहीं रोक सकते। अगर हेलीकॉप्टर रोकोगे तो सड़क से जाऊंगा, सड़क रोकोगे तो पैदल चला जाऊंगा। प्रदेश की जनता के साथ हम अन्याय सहन नहीं करेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया जमीन से जुड़ा सामान्य कार्यकर्ता है। चुनाव जीतने के बाद फिरोजिया उज्जैन की धरती पर विकास का इतिहास रचेगा। अनिल फिरोजिया के साथ सारे वरिष्ठ नेताओं के साथ शिवराजसिंह भी कदम से कदम मिलाकर चलेगा , उज्जैन के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। श्री चौहान ने कहा कि 19 मई को कमल के फूल पर बटन दबाकर अधिक से अधिक मतों से श्री अनिल फिरोजिया को विजय बनाएं। व मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाएं।
इस अवसर पर असंग देव जी महाराज ने कहा कि नारा बदल दो हर हर मोदी नहीं घर घर मोदी, महादेव हर-हर हैं मोदी घर घर है मोदी को ही प्रधानमंत्री क्यों बनाना क्योंकि 60 साल में जो कार्य नही हुए वो 5 सालों में मोदी ने कर दिखाए हैं । 60 साल में सोने की चिड़िया के पंख फड़फड़ाकर गिर रहे थे , चिड़िया मरने की कगार पर थी, मोदी के आने के बाद सोने की चिड़िया के पंख लगने लगे , मोदी को फिर से ले आओगे तो देश फिर से साइन की चिड़िया बन जायेगा ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा की 2014 में जो लहर भाजपा व मोदी जी की थी उससे कई गुना अधिक लहर 2019 में है जिन राज्यों में भाजपा कंही नही थी उन राज्यों में भी हम अच्छी शुरुआत करेंगे साथ ही भाजपा और एनडीए के सांसद 2014 की अपेक्षा ज्यादा संख्या मे जीत कर आएंगे आज नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता अटूट विश्वास करती है श्री मोदी जी ने एक नहीं कई निर्णय देश हित में, जनहित में, देश की एकता अखंडता के हित में लिए हैं सबका साथ सबका विकास की योजनाओं के साथ साथ आज देश राष्ट्रवाद की ओर चल पड़ा है एक समय था जब भारत वासियों ने देश को आजादी दिलाने में सर्वस्व न्योछावर किया था आज की कांग्रेस देश विरोधी गति विधियों में शामिल लोगों का साथ दे रही है आज सारे देश का वातावरण कांग्रेस मुक्ति का बना है यह कांग्रेस कि रीति नीति की कारण हुआ है । आज की इस नामांकन रैली में भरी गर्मी में कार्यकर्ताओं का उत्साह मोदी जी और अनिल फिरोजिया के प्रति जबरदस्त बना हुआ है !
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने कहा की भारतीय जनता पार्टी ने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को सांसद प्रत्याशी बनाया । इसके पूर्व पार्टी ने मुझे तराना में मौका दिया तराना में 70 सालों में जो कार्य नहीं हुए वह 5 सालों में मैंने तराना विधानसभा में किए मैंने शिवराज जी से जब भी क्षेत्र के लिए मांगा मुझे मिला जब भी संगठन में कार्य दिया उसे पूरी ईमानदारी से किया उज्जैन आलोट की जनता ने मुझे सांसद बनाया तो मैं नेता के रूप में नहीं कार्यकर्ता के रूप में आप की सेवा करता रहूंगा । मैं जीऊंगा भी उज्जैन की जनता के लिए और जरूरत पड़ी तो उज्जैन की जनता के मरूँगा भी । आपका आशीर्वाद मुझे मिलता रहे । सभा को प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सीसोदिया, ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्याम बंसल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, विधायक पारस जैन, बहादुरसिंह चौहान, दिलीप सिंह शेखावत, ओम जैन ने संबोधित किया रैली मैं सांसद चिंतमिनी मालवीय, महापोर श्रीमती मीना जोनवाल, सतीश मालवीय, जगदीश अग्रवाल, अनिल जैन कलुहेड़ा, सोनू गेहलोत, उपस्थित थे ! सभा के पश्चात श्री फिरोजीय नामांकन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय पँहुचे इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सत्यनारायन जटिया, सांसद चिंतामणी मालवीय, योगेश भार्गव भी उपस्थित थे ! नामांकन पश्चात केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन भाजपा लोकषकती कार्यालय के पास वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिती मैं किया गया !

You may have missed