मतदाता जागरुकता के लिए दौडे विद्यार्थी परिषद के युवा
रतलाम,23 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकतंतर में मतदान करना हर मतदाता का परम कर्तव्य है,लेकिन भारत के मतदाताओं में अपेक्षाकृत कम जागरुकता है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई द्वारा मतदाता जागरुकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड में बडी तादाद में युवाओं ने हिस्सा लेकर शहर के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया।
विद्यार्थी परिषद की मतदाता जागरुकता दौड मंगलवार की सुबह नौ बजे नाहरपुरा चौराहे से प्रारंभ हुई। दौड में शामिल होने के लिए बडी तादाद में युवा पंहुचे थे। मतदाता जागरुकता दौड को विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौडेगा रतलाम तभी बढेगा मतदान का लक्ष्य लेकर निकाली गई मतदाता जागरुकता दौड नाहरपुरा से प्रारंभ होकर शहर के कई प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौड में शामिल युवा हाथों में विद्यार्थी परिषद के झंडे लेकर चल रहे थे और मतदान के लिए जागरुक करने के नारे लगा रहे थे।
इस दौड में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री उपेन्द्र तोमर,रा.स्व.संघ के डॉ.हितेष पाठक,भीमसिंह भाटी,अनुज शर्मा,पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल,समेत अनेक प्रमुख लोग तथा बडी तादाद में युवा शामिल थे।