जल्दी ही दूर होगी बार बार बिजली गुल होने की समस्या,शहर में करोडों की योजनाओं पर काम
रतलाम,17 अप्रैल ( इ खबरटुडे)। शहर में इन दिनों बार बार बिजली गुल होने की समस्या सामने आ रही है। दिन में कई कई बार बिजली गुल हो जाती है। इस समस्या के चलते बिजली उपकरण के खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। दूसरी ओर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या से जल्दी ही निजात मिल जाएगी। शहर में बिजली विभाग द्वारा करोडों रुपए की योजनाओं पर काम किया जा रहा है।
विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री बीएल चौहान ने बताया कि पिछले दिनों चली तेज आंधी से कई पेड गिर गए। तेज आंधी की वजह से कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विभाग की टीमों द्वारा इन्हे जल्दी से जल्दी ठीक करने का काम किया जा रहा है। श्री चौहान के अनुसार शहर में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा व्यवस्था सुधारने के लिए करोडों रुपए की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। चुनाव आचार संहिता के चलते कई काम अटक गए है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद सभी काम तेज गति से शुरु हो जाएंगे और बार बार बिजली गुल होने जैसी समस्याओं से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।
शहर में शुरु की गई विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री चौहान ने बताया कि लगभग बीस करोड रु.लागत की आईपीडीएस योजना के तहत दो सौ किलोवाट के बीस नए ट्रांसफार्मर्स स्थापित किए जाना है। इनमें से पन्द्रह ट्रासंफार्मर्स स्थापित किए जा चुके है और बचे हुए पांच का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा शहर में 11 केवी की लगभग 21 किमी लंबाई की नई हाईटेंशन लाइन डाली जा रही है।
श्री चौहान ने बताया कि शहर की विद्युत सप्लाय को व्यवस्थित करने के लिए शहर के मध्य में नया जीआईएस(गैस इंसूलैटेड स्थापित किया जा रहा है। इस पर करीब साढे चार करोड की लागत आएगी। इस सिस्टम के स्थापित हो जाने के बाद वोल्टेज के कम ज्यादा होने की समस्या दूर हो जाएगी और सभी को अच्छा वोल्टेज मिलने लगेगा। शहर की बिजली सप्लाय की व्यवस्था को सुधारने के लिए और भी प्रयास किए जा रहे है। शहर में दो नए एडीशनल पावर ट्रांसफार्मर विनोबा नगर और महूरोड पर स्थापित किए जा रहे है। इसके अलावा विभाग द्वारा करीब पच्चीस करोड की लागत से विरीयाखेडी इलाके में 132 केवी का नया सबस्टेशन स्थापित करने की योजना को स्वीकृती के लिए भेजा गया है। स्वीकृती मिलने के बाद इसका काम भी शुरु कर दिया जाएगा।
श्री चौहान ने बताया कि विभाग के इन कामों के पूरी हो जाने के बाद शहर की बिजली सप्लाय व्यवस्था पूरी तरह ठीक हो जाएगी। उन्होने बताया कि हाल के दिनों में किए गए प्रयासों से बिजली गुल होने की समस्या में पचास प्रतिशत की कमी आई है।