November 16, 2024

भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्‍तानी ड्रोन, वायुसेना ने खदेड़ा, डेढ़ घंटे तक रहा ब्‍लैक आउट

खेमकरण,04 अप्रैल (इ खबर टुडे)। पहली अप्रैल की सुबह 3.30 बजे पाकिस्तान की ओर से एफ-16 विमान भारतीय क्षेत्र में भेजे गए थे, जिनको वायुसेना ने खदेड़ दिया था। इसके बावजूद पाकिस्तान ने फिर नापाक हरकत करते हुए बुधवार रात करीब 10.15 बजे खेमकरण सीमा से ड्रोन भेजा।

इसे भारतीय क्षेत्र में रडार ने पकड़ लिया और फिर चौकसी बढ़ा दी गई। इसके बाद वायुसेना ने ड्रोन को खदेड़ दिया। इस दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हुए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तानी क्षेत्र में वापस लौट गया। ड्रोन पाकिस्तान में सुरक्षित लौटा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

You may have missed