ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित
रतलाम,03 अप्रैल (इ खबर टुडे)। ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
कार्यपालन यंत्री के.पी वर्मा ने बताया कि रतलाम मुख्यालय पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसके दूरभाष नंबर 07412270439 है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर गजेंद्र सिंह, दिलीप सोलंकी, श्रीमती रूचि सिंह, सतीश खराड़ी तैनात किए गए हैं।
तहसील रतलाम के लिए तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है । यहां के.सी राठौर मोबाइल नंबर 9893247675, बी.के धवन मोबाइल नंबर 9827004287 तथा एम.के पंडित मोबाइल नंबर 7089008815 की तैनाती की गई है।