सवा करोड़ परिवारों को वितरित की जायेगी मतदाता मार्गदर्शिका
रतलाम,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिये मतदाता मार्गदर्शिका(वोटर गाइड) तैयार की गई है, जो निर्वाचन से पूर्व मध्यप्रदेश के लगभग एक करोड़ 25 लाख परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूल लेवल ऑफिसर) के माध्यम से वितरित की जाएगी।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव ने ‘मतदाता मार्गदर्शिका’ (वोटर गाईड) का विमोचन किया। यह वोटर गाइड प्रदेशमें होने वाले चार चरण के निर्वाचन को देखते हुए चार पृथक-पृथक रंगों में प्रकाशित की गई है।
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता(स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभॉंति अवगत कराने के लिये’मतदाता मार्गदर्शिका’ का वितरण किया जाएगा।