November 16, 2024

भोपाल में आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटी : दिग्विजय सिंह ने कहा- यह बिलकुल उचित नहीं!

भोपाल ,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटा ली गई है. आरएसएस कार्यालय समिधा भवन में पिछले 15 साल से तैनात SAF जवानों को देर रात हटा दिया गया और इनके तंबू भी उखाड़ दिए गए. लेकिन इस बीच जो सबसे हैरानी वाली बात सामने आई है वह यह कि आरएसएस की विचारधारा के धुर विरोधी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री कमलनाथ से संघ कार्यालय की सुरक्षा न हटाने की अपील की है. दिग्विजय सिंह ने कहा, भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान ही आरएसएस को लेकर विवाद हो चुका है. खबरों के मुताबिक कहा गया था कि सत्ता में आने पर संघ पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा हालांकि बाद में इस पर कमलनाथ को आगे आकर बयान देना पड़ा था. उन्होंने कहा कि संघ पर प्रतिबंध लगाने की कोई मंशा नहीं है.इससे पहले कांग्रेस सरकार ने साल 1981 में मध्यप्रदेश में सरकारी भवनों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बाद वर्ष 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सरकार ने इस प्रतिबंध को सिविल सर्विसेज कंडक्ट रूल के तहत जारी रखा था. इसके बाद नवंबर 2003 में भाजपा नीत सरकार प्रदेश में आई और उमा भारती मुख्यमंत्री बनी. उन्होंने भी इस प्रतिबंध को जारी रखा. उमा भारती के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री बने. तब भी यह प्रतिबंध जारी रहा. लेकिन गौर के बाद वर्ष नवंबर 2005 में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने और उन्होंने वर्ष 2006 में आरएसएस को सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन एवं गैर राजनीतिक संगठन बताते हुए इस पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस बार दिग्विजय सिंह को भोपाल से टिकट दिया है जो कि बीजेपी का गढ़ है. हालांकि अभी तक बीजेपी की ओर से किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

भारतीय जनता पार्टी भी भड़की
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने समिधा से सुरक्षा हटाये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि ‘भोपाल स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय से सुरक्षा का हटाया जाना @OfficeOfKNath का बेहद ही निंदनीय कदम है. @INCMP द्वारा शायद फिर किसी हमले की योजना बनाई गई है, अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी’.

वहीं बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने भी चेतावनी भरे लहजे में लिखा है कि ‘@OfficeOfKNath सरकार का प्रतिशोध भरा कदम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भोपाल कार्यालय से सुरक्षा हटाकर कांग्रेस ने शायद फिर हमले की योजना बनाई है. इन्हें क्या लगता है संघ डर जाएगा! संघ ना रुकता है ना झुकता है, किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो समझ लें कि क्या होगा’.

You may have missed