मधुमक्खियों के हमले से अर्थी को छोडक़र भागे लोग, 9 ग्रामीण घायल
नागदा, 24 मार्च( ई खबर टुडे) । शवयात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ मच गई। अचानक हुई इस घटना से घबराए लोग अर्थी छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि मृतक के परिजन जैसे-तैसे वहां खड़े रहे।
कंडे के धुएं से घबराई मधुमक्खियों के आक्रमण से 15 लोग घायल हो गए। इनमें से नौ व्यक्तियों को शहर के तीन अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में मृतक के बेटे सहित तीन युवकों को गंभीर हालत होने से आइसीयू में इलाज किया जा रहा है।
शहर से 5 किमी दूर स्थित गांव रूपेटा के रहने वाले रविश मालवीय (45) की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। में रविवार सुबह ग्रामीण दाह संस्कार के लिए गांव के बाहर रेलवे ट्रेक के समीप बने मुक्तिधाम अर्थी ले जा रहे थे। सुबह 11 बजे जब ग्रामीण शव यात्रा लेकर मुक्तिधाम के समीप पहुंचे।
परंपरा के अनुसार मृतक के मुंह में गंगा जल डालने की रस्म करने के लिए ग्रामीण मुक्तिधाम से लगभग 200 मीटर पहले इमली के पेड़ के नीचे बने विश्राम स्थल रुके। रस्म अदायगी के दौरान ही पेड़ पर स्थित मधुमक्खी का छत्ते पर से मधुमक्खियां उड़ गई और ग्रामीणों को काटने लगी। बताया जा रहा है अर्थी के आगे मृतक का बेटा राहुल हाथ में कंडा लेकर चल रहा था।
जिसके धुंए से मधुमक्खियां उड़ गई और ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इससे घबराए लोग अर्थी छोडक़र भाग गए। मधुमक्खी के हमले के चलते मृतक का गांव में दाह संस्कार भी नहीं हो पाया। बाद में ग्रामीणों ने 7 किमी दूर नागदा में चंबल तट पर पहुंचकर दाह संस्कार किया।