November 15, 2024

जिस घर में लिया सहारा, आतंकियों ने बुझा दिया उसी घर का चिराग

श्रीनगर ,23 मार्च(इ खबरटुडे)।लश्कर-ए-तैयबा का मजबूत किला कहलाने वाले बांडीपोर के मीर मोहल्ला में स्वचालित हथियारों से लैस लश्कर का कुख्यात आतंकी अली अपने एक साथी संग गुरुवार तड़के अब्दुल हमीद मीर के घर में दाखिल हुआ। यहां उन्होंने एक स्थानीय लड़की के बारे में परिवार से पूछताछ की।

लड़की की जानकारी न मिलने पर आतंकी अली गुस्से से पागल हो गया। इसी बीच, आतंकियों की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। ऐसे में आतंकियों का ठिकाना बने मकान में फंसे लोगों को सुरक्षाबलों ने अपनी जान जोखिम में डाल बाहर निकाला।

वह आठ लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। लेकिन अब्दुल हमीद और उसके पोते आतिफ को नहीं निकाला जा सका। आतंकियों ने उन्हें बंधक बना लिया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर फायरिंग रोक दी।

स्थानीय ऑकाफ कमेटी के सदस्यों, उलेमाओं और मौलवियों को बुलाया गया। सभी ने आतंकियों से आग्रह किया कि वह बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करें, लेकिन आतंकियों पर कोई असर नहीं हुआ। आतिफ की मां बेहाल थी। वह बार बार मुठभेड़ स्थल पर आती और बेटे की जान बचाने की गुहार लगाती। इस दौरान बंधक बने अब्दुल हमीद ने किसी तरह से आतंकियों की चंगुल से निकलने का प्रयास किया। वह अपने पोते आतिफ को लेकर बाहर की तरफ दौड़ा, लेकिन आतंकियों ने आतिफ को पकड़ लिया और उसकी हत्या कर दी।

You may have missed