November 15, 2024

भाजपा में शामिल हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, बोले-PM मोदी से प्रभावित हूं

नई दिल्ली,22 मार्च(इ खबरटुडे)। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा गंभीर की प्रतिभा का इस्तेमाल करेगी और इससे पार्टी को लाभ होगा। जेटली ने कहा कि गंभीर ने अपने खेल के जरिए भारत को प्रतिष्ठा दिलाई है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गौतम गंभीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं। हालांकि जेटली ने यह साफ नहीं किया कि गंभीर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के सदस्य के रूप में जुड़े हैं और उनका इस्तेमाल कैसे करना है पार्टी इस पर विचार करेगी।

गौतम गंभीर पिछले कुछ समय से राजनीतिक ट्वीट करते आ रहे थे। उनके ट्वीट से यह जाहिर होने लगा था कि वह आने वाले समय में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले मीडिया में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि वह भाजपा में शामिल होंगे और पार्टी उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाएगी। गंभीर लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए हैं ऐसे में उम्मीद है कि पार्टी उन्हें दिल्ली की किसी सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा द्वारा सवाल उठाए जाने पर जेटली ने कहा, ‘उनका सोचना है कि हमने जो किया वह गलत था। दुनिया के किसी भी देश ने यह नहीं कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक गलत था। यहां तक कि ओआईसी ने भी इसे गलत नहीं ठहराया। इस हवाई हमले का विरोध केवल पाकिस्तान ने किया। अफसोस है कि इस तरह के लोग एक राजनीतिक पार्टी के विचारक हैं।’ जेटली ने तंज कसते हुए कहा, ‘अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा ये देश को आज भुगतना पड़ रहा है।’ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गंभीर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिले।

You may have missed