यूपीएससी में सफलता के लिए प्रत्येक घण्टे पर फोकस करो
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने संकल्प क्लासेस में स्टुडेन्ट से चर्चा की
रतलाम,15 मार्च (इ खबरटुडे)। यूपीएससी प्रीलिम्स एक्जाम के लिलए मात्र 45 दिन बचे हैं। स्टुडेन्ट इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपने प्रत्येक मिनिट पर फोकस करे। कोई भी मिनिट बेकार नहीं जाने दे।
यह बात कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आट्स एण्ड साइंस कॉलेज में संकल्प क्लासेस में तैयारी कर रहे स्टुडेन्ट्स से कही। प्रशासन द्वारा इस क्लास के माध्यम से रतलाम जिले के युवाओं को यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं में सफलता हेतु तैयार किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज रतलाम में नियमित रूप से लगाई जा रही क्लास में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान पहुंची। कलेक्टर ने यहां मौजूद स्टुडेन्ट्स से उनकी तैयारी के बारे में पूछा। चर्चा के दौरान कलेक्टर ने स्टुडेन्ट्स से कहा कि प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए वे प्रत्येक मिनिट के लिए स्वार्थी हो जाए, अपना समय बेकार नहीं करे।
कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने यह भी कहा कि स्टुडेन्ट्स को यूपीएससी तैयारी के लिए वीडियो क्लासेस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डिजिटल माध्यम से विशेषज्ञों के लेक्चर उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन यूपीएससी में सफलता स्टुंडेन्ट को उनके समर्पण, मेहनत से ही मिलेगी।
खुद के प्रयासों का कोई विकल्प नहीं होता। इस दौरान सहायक कलेक्टर राहुल धौटे ने भी कहा कि अधिकाधिक अंक लाने के लिए स्टुडेन्ट्स एक दूसरे को चैलेंज करे। रोजाना 2-3 पेपर सॉल्व करे। कुछ उपयोगी यू-ट्यूब कंटेंट की जानकारी भी दी।