पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, कहा- केंद्रीय बल की हो नियुक्ति
नई दिल्ली,13 मार्च (इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच मंथन जारी है वहीं भाजपा पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत के लिए पहुंची है। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है राज्य में स्थितियां खराब है और ऐसे में पेरा मिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में चुनाव करवाए जाएं। साथ ही मीडिया के लिए भी ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाए।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा महासचिव कैलाश समेत वरिष्ठ नेताओं का एक दल बुधवार को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा। अधिकारियों से मुलाकात के बाद बाहर आए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कई शिकायतें और मांगे आयोग के सामने रखी हैं।
उन्होंने कहा कि हमने अपनी शिकायत में कहा है कि राज्य को अति संवेदनशील घोषित किया जाए। साथ ही पुलिस प्रशासन टीएमसी के कार्यकर्ता की तरह काम करता है इसलिए लोकसभा चुनाव शांति और निष्पक्षता के साथ हो इसलिए पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। साथ ही राज्य में मीडिया को भी आजादी नहीं है और इसके लिए मीडिया ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया जाए।