मुख्यमंत्री ने 40 नई 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
भोपाल,18फरवरी(इ खबरटुडे)। नागरिकों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 40 नई 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस की शुरूआत हुई। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लाल परेड ग्राउंड में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग मंत्री आरिफ अकील मौजूद थे।इस मौके पर अतिथियों ने ये भी बताया कि फरवरी माह के अंत तक 115 और नई 108 एंबुलेंस शुरू की जाएंगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा रवाना की गई इन नई चिकित्सा एम्बुलेंस में जीवन रक्षक की सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये एम्बुंलेंस प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुरानी हो चुकी एम्बुलेंस की जगह चलेंगी। प्रदेश में वर्तमान में कुल 606 एम्बुलेंस चल रही हैं। इनमें से 3 लाख किलोमीटर या फिर 5 साल से ज्यादा पुरानी एम्बुलेंस बदली जा रही है। सरकार ने पिछले साल ऐसी ही पुरानी हो चुकी 35 एम्बुलेंस बदली थी।
एम्बुलेंस संचालन प्रबंधन ने बताया कि इमरजेंसी कॉल आने पर एम्बुलेंस का स्टाफ तुरंत एक्शन लेता है। कॉल आने के बाद एम्बुलेंस शहरी इलाकों में 25 और ग्रामीण इलाकों में 28 से 30 मिनटों में पहुंच जाती है। भोपाल में 90 सीटर कॉल सेंटर बनाया गया है। इसकी उपयोगिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश से औसतन करीब 30 हजार फोन कॉल आते हैं। इनमें से कई फेक कॉल भी होते हैं।