रतलाम के पत्रकार जगत ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
रतलाम,16 फरवरी(इ खबरटुडे)। गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला लगातार जारी है । श्रद्धांजलि सभाओं में इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा के साथ लोगों का आक्रोश सामने आ रहा है।आज रतलाम प्रेस क्लब भवन पर शहर के पत्रकारों ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
रतलाम प्रेस क्लब के तत्वाधान में गुरुवार दोपहर 2 बजे रतलाम प्रेस क्लब के सदस्यों, विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों,प्रेस फोटोग्राफरों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अमर जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
पुष्प अर्पण के पश्चात श्रद्धांजलि सभा मे पत्रकार साथियों ने अपने शब्दों के माध्यम से आतंकवादी हमले को कायराना हरकत बताते हुए इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने और पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने की मांग की है । इस अवसर पर शहीदों के परिजनों की सहायता हेतु राशि एकत्रित करने का भी निर्णय लिया गया । अंत मे दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।