शहीद जवानों को PM मोदी सहित तमाम नेताओं ने दी श्रध्दांजलि
नई दिल्ली,15 फरवरी(इ खबरटुडे)।जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। लगभग 30 जवान जख्मी हैं। हमले को पाकिस्तान से संचालित जैश ए मुहम्मद ने अंजाम दिया। इसके बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान को दिया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है।
वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी गई है। हमले के बाद देश में गुस्सा है वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर पहुंचे जहां शहीदों को नमन कर उनकी पार्थिव देह को कांधा दिया। शहीद जवानों को PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने श्रध्दांजलि दी।
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बसारिया को पुलवामा हमले के बारे में चर्चा के लिए भारत बुलाया गया है। बसारिया आज रात भारत रवाना होंगे। पुलवामा की घटना से संत समाज में भी आक्रोश। संतों ने एक स्वर में घटना की निंदा की। कहा कि अब वक्त आ गया है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ और महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने केंद्र सरकार से मांग की पाकिस्तान के खिलाफ तुरंत सैन्य कार्रवाई की जाए। दोनों संतों ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।