November 15, 2024

गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण देने वाला बिल विधानसभा में पास

जयपुर,13 फरवरी(इ खबरटुडे)। राजस्थान सरकार ने बुधवार को गुर्जरों को पांच फीसद आरक्षण देने वाला बिल विधानसभा में पेश कर किया, जो बहुमत से पास हो गया। इसके साथ ही अब 10 फीसद सवर्ण गरीब आरक्षण और पांच फीसद गुर्जर सहित अन्य जातियों को आरक्षण देने के बाद प्रदेश में आरक्षण की सीमा 64 प्रतिशत हो जाएगी। गुर्जर सहित पांच जातियों को कुल पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। पूर्व में मिल रहा एमबीसी आरक्षण इसी में जोड़ा जाएगा।

अशोक गहलोत सरकार लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण को लेकर आंदोलनरत गुर्जरों को मनाने के साथ ही सवर्ण मतदाताओं और महिला वोट बैंक को भी खुश करने की कोशिश में है। इसके तहत ही बुधवार को राज्य विधानसभा में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर बिल पारित कराया गया।

महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा के अनुसार, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने को लेकर विधानसभा में शासकीय संकल्प पत्र पारित कराया जाएगा। यह संकल्प पत्र पारित कराने के बाद केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

You may have missed