सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सैलाना शासकीय कन्या मा.वि एवं उ.मा.वि छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
रतलाम,09 फरवरी(इ खबरटुडे)। शासकीय कन्या मा.वि एवं उ.मा.वि सैलाना में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सैलाना थाने से सब इंस्पेक्टर सपना राठौर एवं आरक्षक सुनीता पग्गी के द्वारा एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यालय की समस्त छात्राओं को मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने परिजनों से कहें कि अपने परिवार के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें ना कि पुलिस के डर से ,बालिकाओं के साथ होने वाले जुर्म की जानकारी एवं उनके लिए शासन द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी, उसके बाद छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर संस्था की प्रभारी प्राचार्य अंजलि वकील ,चंद्रकांता जैन ,शशी सारस्वत संजू वाला कुमावत ,सरोज पंजाबी ,शशी छजलानी, भावना पुरोहित एवं एनसीसी अधिकारी माया मेहता उपस्थित रहे।