महंगाई और कांग्रेस का अटूट नाता, पहले रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी-प्रधानमंत्री
नई दिल्ली,,07 फरवरी(इ खबरटुडे)।संसद के सत्र के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए विपक्ष के तौर-तरीकों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र मे आलोचना जरूरी है।विपक्ष ने कहा मोदी संस्थाओं को खत्म कर रहा है, लेकिन कहावत है कि उल्टा चोर चौकीदार को डाटे।मोदी बोले जीएसटी विवाद हल किया है। आप दूध पर भी टैक्स लेते हैं। बजट में रियायत देने का काम किया है। आवास में ब्याज दर कम की है। महंगाई ओर कांग्रेस का अटूट नाता है। अभी महंगाई दर को 4 फीसद पर बांध कर रखा है। मध्य वर्ग की आशा बढ़ना स्वाभाविक है। मुख्य न्यायाधीश को विवाद में घसीटना, सेना अध्यक्ष का अपमान करना, कांग्रेस में सत्ता के कारण विकृति आई है।
कांग्रेस मुक्त भारत मेरा नहीं महात्मा गांधी का सपना था जो में पूरा कर रहा हूं। कांग्रेस ने मिलावट कल्चर स्वीकार कर लिया है। अटलजी को पूर्ण बहुमत मिलता तो देश बहुत आगे निकल जाता। हमारे देश में दो गाने प्रसिद्ध हुए एक तो बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई, दूसरा था महंगाई डायन खाए जात है। पहले गाने में इंदिराजी पीएम थी दूसरी में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी।