November 15, 2024

पश्चिम बंगाल सरकार ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ, शाहनवाज हुसैन और शिवराज सिंह चौहान की रैली पर लगाई रोक

कोलकाता ,05 फरवरी(इ खबरटुडे)। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच राजनीतिक घमासान और तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुरुलिया में रैली की इजाजत नहीं दी है। पुरुलिया के एसपी ने कहा है कि अगर योगी आदित्‍यनाथ रैली करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को भी पश्चिम बंगाल सरकार ने रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हुसैन मुर्शिदाबाद और शिवराज बेहरामपुर में रैली करना चाहते थे। इससे पहले ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उन्‍होंने योगी की रैली पर कोई रोक नहीं लगाई है।

टैगोर का नाम ले योगी का ममता पर हमला
सीएम योगी ने कहा, ‘मुझे अत्यंत दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता तथा गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय। मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।’

ममता बोलीं, यूपी संभालें योगी आदित्यनाथ
उधर, योगी की रैली पर ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में रैली करने पर कोई रोक नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो। अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वह यहां बंगाल घूम रहे हैं। उनसे कहिए पहले अपना राज्‍य संभालें।’ ममता के इस बयान के बाद योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला।

You may have missed