November 15, 2024

जयपुर में बस नदी में गिरी, 6 यात्री घायल

जयपुर ,05 फरवरी(इ खबरटुडे)। राजस्थान के जयपुर के चाकसू में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। यह घटना चाकसू के शीतला बांध के पास हुई। बस सड़क से 25 फीट नीचे पानी में जा गिरी। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए हैं। हालांकि, अब तक किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

बस में फंसे लोगों को नाव के सहारे और रस्सियों से बाहर निकालने की कोशिश की गई। क्रेन भी मंगवाई गई और यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। लोगों के मुताबिक, बस तेज गति से आ रही थी और इतने में ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और बस नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने मुताबिक यात्रियों से भरी बस शीतलामाता ढकाव पुलिया से गुजरते समय हादसे का शिकार हुई।

You may have missed