November 15, 2024

मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सुबह से छाया कोहरा

भोपाल,25 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रदेश के सिवनी-मालवा में सुबह और बैतूल में दोपहर के समय तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। इसके अलावा शहडोल, सतना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली में भी ओलावृष्टि हुई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी घना कोहरा छाया रहा।शुक्रवार को भी कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम का असर रेल की चाल पर पड़ा है। गुरुवार को दिल्ली की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें भोपाल स्टेशन पर लेट पहुंची।

कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे मध्य प्रदेश पर हो गया है। इस सीजन में स्ट्रांग सिस्टम से कश्मीर घाटी में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में कहीं घना कोहरा छाने के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ऊपरी सतह (जमीन से 15 किमी ऊपर) में तेज हवा चला रही है।

इससे उत्तर भारत में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। शुक्रवार को भी रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर संभाग सहित नीमच शाजापुर, मंडला जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं रीवा, शहडोल, सागर जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग सहित नीमच और मंदसौर जिलों में बारिश की संभावना है।

You may have missed

This will close in 0 seconds