पूर्वाभ्यास में गणतंत्र दिवस समारोह को दिया गया अन्तिम रूप
रतलाम,24 जनवरी(इ खबरटुडे)।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान पर आयोजित होगा। जहां प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सचिन सुभाष यादव ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रातः 8.55 बजे अतिथि आगमन प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9.05 बजे परेड निरीक्षण, 9.10 बजे संदेश वाचन, 9.20 बजे हर्ष फायर, 9.25 बजे मार्च पास्ट, 9.40 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान, 9.45 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी प्रदर्शन, 10.25 बजे झांकी प्रदर्शन एवं प्रातः 10.40 बजे पुरस्कार वितरण होगा। मुख्य समारोह से पूर्व गुरूवार को पूर्वाभ्यास में समारोह को अन्तिम रूप दिया गया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अभ्यास किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेन्द्र सिंह चौहान, एडीशनल एसपी प्रदीप शर्मा, अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर, एसडीएम प्रवीण फुलपगारे संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एवं एसडीएम रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।