December 26, 2024

आनंद उत्सव के तहत जिले में खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित

Aanand Utsav (5)

रतलाम , 15 जनवरी (ई खबर टूडे)।आनंद उत्सव आयोजन के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर खेल कूद एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें युवाओं द्वारा उत्साह के साथ हिस्सा लिया गया। इस दौरान क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, गिल्ली-डंडा जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 21 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य विकासखंड स्तर पर आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव में खेल प्रतियोगिताए तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भागीदारी करने वाली महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

आनंद उत्सव आयोजनों के लिए समिति भी गठित की गई है। इसके अध्यक्ष संबंधित एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके सदस्य सचिव, इसके अन्य सदस्यों में ग्राम पंचायत सरपंच, एसडीएम द्वारा नामांकित व्यक्ति, आनंद क्लब के प्रतिनिधि, पंचायत क्लस्टर स्तर के आनंद उत्सव के प्रभारी अधिकारी शामिल है।

यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है। आनंद उत्सव कार्यक्रम से जुड़े कोई भी व्यक्ति या नागरिक अथवा आयोजक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। फोटो प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 10000 रुपये तथा वीडियो प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। कोई भी इच्छुक नागरिक राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.aanandsansthanmp.in पर आयोजन के फोटो वीडियो अपलोड कर सकेगा। प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम 3 फोटो तथा दो वीडियो अपलोड कर सकेगा। वीडियो लगभग 2 मिनट का तथा फोटो साईज 3 एमबी का हो सकता है जिस नाम से फोटो वीडियो अपलोड होगा पुरस्कार राशि उसी व्यक्ति को देय होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds