December 25, 2024

स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन हुआ

DSC_4670

रतलाम,12जनवरी(ई खबर टूडे)।स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश के साथ रतलाम में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन हुआ। रतलाम में मुख्य कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष सुश्री यास्मीन शेरानी, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निशा डामोर, एसडीएम रतलाम शहर प्रवीण कुमार फुलपगारे आदि के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम से हुआ, मध्यप्रदेश गान भी हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ। सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन में आकाशवाणी केंद्र से प्रसारित निर्देशों का अनुसरण करते हुए अधिकारियों जनप्रतिनिधियों स्कूली बच्चों अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारियों तथा नागरिकों द्वारा सामूहिक योग क्रियाएं एवं प्राणायाम किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds