November 22, 2024

भ्रष्ट गैस एजेंसियों के खिलाफ किया नुक्कड़ नाटक

रतलाम ,12 जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले की भ्रष्ट गैस एजेंसियों के खिलाफ सामाजिक संस्था हल्ला बोल द्वारा ईश्वर नगर, दिलीप नगर, जवाहर नगर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विभिन्ना क्षैत्रों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपभोक्ताओं के भ्रष्ट गैस एजेंसियों द्वारा किए जा रहे गोलमाल कार्यो को लेकर एक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया । नाटक में गैंस एजेंसियों द्वारा किस प्रकार धांधली  कर उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है उसका वर्णन किया गया । संस्था संयोजक कीर्ति गेहलोत ने आम उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि गैस एजेंसियों नवीन कनेक्शन के लिए जो बिल दिया जाता है उस बिल के हिसाब से गैस एजेंसियों को भुगतान करें व साथ ही अगर कोई गैस एजेंसी कनेक्शन के नाम पर ज्यादा रकम (6000 से 7000 रू.) मांगता है तो उससे पक्का बिल (नए कनेक्शन की रसीद पुरी रकम सहित) भी लिजिए। नुक्कड़ नाटक  में महेश पांचाल, रानू, करिश्मा, जितेन्द्र,कुंदन आदि ने भाग लिया।natk1

You may have missed