November 18, 2024

रतलाम,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कृषि विभाग के तहत आत्मा की गवर्निंग बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने निर्देश दिए कि आत्मा परियोजना के नवाचार के तहत जिले के बाजना क्षेत्र में मधुमक्खी पालन की गतिविधि ली जाए।इससे आदिवासी कृषकों की आय में इजाफा होगा। कलेक्टर ने इसके लिए कृषकों के लिए पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था के निर्देश दिए। जनजातीय कृषकों के अलावा अनुसूचित जाति तथा बीपीएल कृषकों के लिए भी मधुमक्खी पालन की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। बैठक में उप संचालक उद्यानिकी एस.एस. तोमर, प्रगतिशील कृषक, कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आत्मा परियोजना की गतिविधियों की समीक्षा की। विभाग द्वारा राज्य से बाहर तथा राज्य में कृषक भ्रमण की जानकारी दी। वीसी के माध्यम से कृषक पाठशाला के आयोजन को पुनः आरंभ करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

You may have missed