जयललिता के इलाज के दौरान सिर्फ खाने पर खर्च हुए 1.17 करोड़, लीक हुआ बिल
चेन्नई,19 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। तमिलनाडु की स्व. मुख्यमंत्री जे. जयललिता इलाज के लिए लगभग 75 दिनों तक चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं। इस दौरान उनके इलाज पर लगभग 6.85 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसमें से कुल 1.17 करोड़ रुपए सिर्फ उनके खान-पान पर ही खर्च किए गए थे।
यह जानकारी जयललिता की मौत की जांच कर रहे आयोग के सामने अपोलो अस्पताल द्वारा पेश दस्तावेजों में दी गई है। यह बिल सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जांच अधिकारी इस बात को लेकर हैरान है कि इतना गोपनीय दस्तावेज लीक कैसे हो गया।
बता दें कि, स्व. जे जयललिता का अपोलो अस्पताल में 2016 में 75 दिन तक चले इलाज का खर्च 6.85 करोड़ रुपये आया था। यह तमाम जानकारियां जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे एक पैनल को भी दे दी गई हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाज के दौरान जयललिता के खान-पान पर कुल 1.17 करोड़ रुपये खर्च हुए है।
जानकारी सामने आते ही यह बिल सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, जांच अधिकारी इस बात को लेकर हैरान है कि इतना गोपनीय दस्तावेज लीक कैसे हो गया।