November 27, 2024

राज बब्बर ने नरेंद्र मोदी को बताया मनहूस, पीएम की मां का भी उड़ाया मजाक

इंदौर,24 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राज बब्बर ने मंच से विवादित भाषण दिया है। रैली को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनहूस कह डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम की मां का भी मजाक उड़ाया और रुपये की गिरती कीमतों की तुलना उनकी उम्र से कर डाली।राज बब्बर के इस बयान पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनीति की गरिमा भी भूल गई है।

राज बब्बर इंदौर में गुरुवार को चुनावी रैली करने पहुंचे थे। यहां मंच से भाषण देते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर उन्होंने कई सवाल खड़े किए। राज बब्बर ने अपने भाषण में पीएम मोदी का बिना नाम लिए संबोधित करते हुए कहा, ‘वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) के करीब जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है।इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को मनहूस भी बताया।

राज बब्बर के इस बयान पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘कांग्रेस अपनी गरिमा भूल गई है और इस तरह के बेकार बयान दे रही है। उन्हें अपनी राजनीति गरिमा बनाए रखना चाहिए। मैं इसकी निंदा करता हूं। रुपयों और डॉलर की इस लड़ाई में मोदी जी की मां की तुलना करना उनकी (राज बब्बर) की मानसिकता दर्शाता है। उन्हें अपने इस बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए।’

You may have missed