November 15, 2024

जांच के बाद सौलह फार्म रिजेक्ट,अब कुल पचास प्रत्याशी मैदान में,ग्रामीण से डॉ.ओहरी का फार्म निरस्त हुआ, 14 नवम्बर तक हो सकेगी नाम वापसी

रतलाम,12 नवंंबर (इ खबरटुडे)। नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिले में दाखिल किए गए कुल 66 में से सौलह फार्म रिजेक्ट हो गए। अब कुल पचास उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे है। सर्वाधिक प्रत्याशी जावरा में है,जहां कुल सत्रह प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे है। जिले के जावरा,सैलाना और ग्रामीण सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बागी उम्मीदवार मैदान में है। रतलाम ग्रामीण सीट पर जयस के प्रत्याशी डॉ.अभय ओहरी का नामांकन निरस्त हो गया है।
निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार का दिन नामांकन पत्रों की संवीक्षा के लिए तय था। जिले भर से कुल 66 नामांकन दाखिल किए गए थे। इनमें से सौलह फार्म निरस्त हो गए। अधिकांश फार्म मान्यता प्राप्त दलों के नाम पर भरे होने और बी फार्म प्रस्तुत नहीं होने के कारण निरस्त किए गए,लेकिन रतलाम ग्रामीण सीट पर जयस प्रत्याशी डॉ अभय ओहरी का नामांकन तकनीकी आधारों पर निरस्त किया गया। रतलाम ग्रामीण सीट पर भाजपा की महिला नेत्री पूनम सोलंकी बागी प्रत्याशी के रुप में मैदान में है। इसके अलावा सैलाना सीट पर भाजपा विधायक रही संगीता चारेल चुनावी मैदान में बागी के रुप में मौजूद है। हांलाकि श्रीमती चारेल द्वारा नामवापसी किए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है। जिले की जावरा सीट पर सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में है। यहां भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों के निर्दलीय मैदान में है। जावरा सीट पर कांग्रेस से डॉ.हमीर सिंह,युसूफ कडपा और डीपी धाकड बागी प्रत्याशी के रुप में मौजूद है,वहीं भाजपा की ओर से श्यामबिहारी पटेल और विश्वजीत सिंह बागी प्रत्याशी के रुप में मौजूद है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के बागी विश्वजीत सिंह द्वारा नाम वापस लिए जाने की उम्मीद है,वहीं कांग्रेस में युसूफ कडपा द्वारा नाम वापस लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। कुल मिलाकर इस सीट पर दोनो ही पार्टियों को बागियों से जूझना पडेगा।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद निम्न प्रत्याशी मैदान में मौजूद है-

219 रतलाम ग्रामीण अजजा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री दिलीप कुमार मकवाना (भाजपा), श्री थावरजी काना (इनेका), श्री कालुराम मकवाना (बसपा), श्री पप्पुलाल चरपोटा (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी) श्री कैलाशचन्द्र निनामा (भारतीय जनजागरूक पार्टी), श्री कैलाश पुनाजी (शिवसेना), डॉ. श्रीमती पुनम सोलंकी (निर्दलीय)।

220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री चेतन्य कुमार काश्यप (भाजपा), श्रीमती प्रेमलता दवे (इनेका), श्री शंकरलाल नागुजी (बसपा), श्री जहीरूद्दीन (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री राधेश्याम मेहता (आप), श्री विजयसिंह यादव (स्वर्णिंम भारत इंकलाब पार्टी), श्री हेमन्त कुमार मेहता (सपाक्स), श्री विनय पण्ड्या (निर्दलीय)।

221 सैलाना अजजा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री जालमसिंह निनामा (बसपा), श्री नारायण मईड़ा (भाजपा), श्री हर्षविजय गेहलोत गुड्डू (इनेका), श्री कालुसिंह भाभर (शिवसेना), श्री जगदीश मकवाना (बहुजन मुक्ति पार्टी), श्री ध्यानवीर डामोर (भारतीय ट्राईबल पार्टी), श्री पवनसिंह डोडियार (आप), श्री विजय वसुनिया (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री विजय हारी विजय (लोकतांत्रिक जनता दल), श्री कमल देवदा (निर्दलीय), श्री कमलेश्वर डोडियार (निर्दलीय), श्रीमती कविता देवीसिंह भगोरा (निर्दलीय), श्री पवन चरपोटा (निर्दलीय), श्री वालु झोड़िया (निर्दलीय), श्री शांतिलाल चरपोटा (निर्दलीय), श्री सूरज भाभर (निर्दलीय), श्रीमती संगीता विजय चारेल (निर्दलीय)।

222 जावरा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री कृष्ण कुमार सिंह (इनेका), श्री भंवरसिंह झाला (बसपा), डॉ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय (भाजपा), श्री जाकिर हुसैन (आप), श्री प्रकाश मदन (शिवसेना), श्री बसंतीलाल (आल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी), श्री रघुनाथ परिहार (बहुजन संघर्ष दल), श्री दुर्गाप्रसाद धाकड़ (निर्दलीय), मोहम्मद युसुफ (निर्दलीय), श्री विश्वजीत सिंह (निर्दलीय), श्री श्याम बिहारी पटेल (निर्दलीय) श्री हमीरसिंह राठौर (निर्दलीय)।

223 आलोट अजा विधानसभा क्षेत्र में शेष रहे अभ्यर्थी श्री जितेन्द्र गेहलोत (भाजपा), श्री मनोज चावला (इनेका), श्री विनोद (बसपा), श्रीमती पुर्णिमा चौहान (आप), श्री मुकेश कचरू (बहुजन संघर्ष दल), श्री सुनील कल्याणे (शिवसेना)।

You may have missed

This will close in 0 seconds