एक हजार से अधिक वाहनों का प्रयोग होगा निर्वाचन कार्य में
रतलाम 9 नवंबर (इ खबरटुडे)। विधानसभा निर्वाचन- 2018 के तहत रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले निर्वाचन के लिए 1096 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। इन वाहनों में बस, छोटी बस, जीप, ट्रैक्टर, मैजिक, पिकअप, ट्रक एवं मिनी ट्रक जैसे वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। ये वाहन निर्वाचन मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापस लाने के साथ ही पुलिस विभाग के कर्मचारियों, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, वीडियो वीविंग टीम, फ्लाइंग स्क्वाड, निर्वाचन प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, कोषालय अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में नियोजित अन्य कर्मियों के लिए प्रयोग में लाए जाएंगे। जिले में निर्वाचन कार्य में प्रयोग आने वाले वाहनों में 52 एवं 40 सीटों वाली बस की संख्या 150 रहेगी। 32 सीटों वाली छोटी बस की संख्या 191, जीप 647, ट्रैक्टर 3, मैजिक 45, पिक अप 30, ट्रक एवं मिनी ट्रक 31 इस्तेमाल किए जाएंगे।
निर्वाचन कार्य के लिए विधानसभावार रूट की संख्या निर्धारित कर वाहनों के उपयोग की संख्या भी निर्धारित की गई है। 219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 42 रूट बनाए गए हैं जिन में कुल 50 वाहनों का इस्तेमाल होगा। इन 50 वाहनों में 52 सीटर बस 12 रहेंगे, 40 सीटर बस 23 रहेंगी, 32 सीटर 10 एवं 5 जीप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी प्रकार 220 रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में 40 रूट संख्या निर्धारित की गई है जहां 52 वाहनों का इस्तेमाल होगा। इन वाहनों में 52 सीटर 14 वाहन, 40 सीटर 14 वाहन, 32 सीटर 12 वाहन, 12 मैजिक वाहन का प्रयोग किया जाएगा। 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र में 51 रूट संख्या निर्धारित की गई है, जहां 71 वाहनों का उपयोग किया जाएगा। इनमें 40 सीटर चार वाहन, 32 सीटर 54, जीप 5, ट्रैक्टर 2 एवं 6 मैजिक वाहनों का प्रयोग होगा। 222 जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 43 रूट निर्धारित किए जाकर 49 वाहनों का प्रयोग किया जाएगा। इनमें 52 सीटर 22 बस, 40 सीटर 24 सीटर, 32 सीटर दो वाहन, एक ट्रैक्टर का प्रयोग भी होगा। 223 आलोट विधानसभा क्षेत्र में 43 रूट संख्या निर्धारित 50 वाहनों का प्रयोग होगा। इनमें 52 सीटर वाहन 7 होंगे, 40 सीटर वाहनों की संख्या 29 रहेगी, 32 सीटर वाहनों की संख्या 12 रहेगी एवं दो मैजिक वाहनों का प्रयोग भी होगा।
इस प्रकार जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित रूट संख्या 219 निर्धारित है जिनमें 272 वाहनों का प्रयोग होगा। इन वाहनों में 52 सीटर वाहन 55 रहेंगे, 40 सीटर वाहन 94 रहेंगे, 32 सीटर 90 वाहन रहेंगे, 10 जीप रहेंगी, 3 ट्रेक्टर एवं 20 मैजिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 824 वाहनों का इस्तेमाल पुलिस विभाग, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ,फ्लाइंग स्क्वाड एवं वीडियो वीविंग टीम, प्रेक्षक एवं अन्य निर्वाचन कार्य में नियोजित कर्मियों के लिए किया जाएगा। इनमें पुलिस कर्मियों के लिए 535 वाहनों का प्रयोग होगा जिनमें 30 पिकअप वाहन, 32 सीटर वाहन 100, जीप 350, 30 ट्रक एवं मिनी ट्रक, 25 मैजिक वाहन शामिल है। सभी वाहनों को अधिग्रहित कर उन्हें निर्धारित रूट पर पहुंचाने और उनके दायित्वों से अवगत कराया गया है।