अबू फजल के साथ बैठा मिला महिदपुर का इरफान
घर से इलाज कराने अहमदाबाद के लिये निकला
19 दिसंबर को परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
उज्जैन 25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बड़वानी जिले के सेंधवा में सिमी के सरगनाओं को म.प्र. एटीएस ने धरदबोचा है। खास बात यह है कि खंडवा जेल से भागे कुख्यात सिमी सरगना के साथ उज्जैन के महिदपुर का इरफान, अबू फैजल के साथ मिला है। एटीएस ने मुठभेड़ के बाद इन्हें धरदबोचा है। यह युवक हाल ही में गुमशुदा हुआ था, घर से इलाज करवाने के लिये निकला था और 50 हजार की नगदी सहित गायब हो गया था।
सूत्रों के अनुसार म.प्र. एन्टी टेरेरिस्ट सेल ने हाल ही में बड़वानी जिले के सेंधवा से खंडवा जेल तोड़कर फरार हुए आतंकी को सेंधवा के पठार इलाके से धरदबोचा है। इनके साथ महिदपुर का इरफान पिता मकसूद नागौरी निवासी नागौरी मोहल्ला को भी धरदबोचा गया है।
इलाज कराने निकला था
महिदपुर निवासी इरफान 18 दिसंबर को घर से अहमदाबाद में इलाज कराने का कहकर निकला था। उसके पास 50 हजार रुपये भी थे। इरफान महिदपुर से घोंसला तक बस में सवार होकर पहुंचा था। इसके बाद वह एक बाईक पर सवार होकर अन्यत्र निकल गया था।
19 को गुमशुदगी कायम हुई थी
महिदपुर निवासी इरफान पिता मकसूद 18 दिसंबर 2013 को घर से अहमदाबाद इलाज के नाम पर निकला था। उसके परिजनों ने 19 दिसंबर को महिदपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थाने में गुमशुदगी क्रमांक 3613 दिनांक 19.12.2013 दर्ज की गई थी। गुमशुदगी दर्ज कराने के दौरान युवक के लापता होने के मामले ने तुल पकड़ा था। मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पुलिस पर युवक के लापता होने को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया था।
मक्सी की मिली थी लोकेशन
सूत्रों के अनुसार इरफान की गुमशुदगी कायम होने के साथ ही पुलिस और एटीएस हरकत में आ गई थी। इरफान के मोबाइल नंबर 9406618401 की लोकेशन अंतिम बार मक्सी मिली थी। इरफान के बारे में तफ्तीश के दौरान उसके घोंसला से एक बाईक पर सवार होकर उौन की ओर जाने की जानकारी भी निकल आई थी।
पूर्व से संदिग्ध था इरफान
सूत्रों के अनुसार इरफान पूर्व से ही सिमी को लेकर संदिग्ध बना हुआ था। उसके बारे में बराबर सिमी समर्थक होने के सूत्र हाथ लग रहे थे। खंडवा में जेल तोड़कर फरार हुए अबू फैजल मुम्बई और खालिद, सोलापुर के महिदपुर में सम्पर्क करने की जानकारियां एटीएस को लगी थी। इसी आधार पर इरफान के मोबाइल नंबर को सर्चिंग में रखा गया था। इसी सर्चिंग में अबू फैजल और खालिद के साथ इरफान भी सेंधवा में धरा गया।
पूछताछ में उगल रहा है राज
सूत्रों के अनुसार एन्टी टेरेरिस्ट सेल ने अबू फैजल खालिद के साथ इरफान को धरदबोचा। इसके बाद इनसे पूछताछ हुई है। इस पूछताछ में कई सारी जानकारियां इन्होंने उगली हैं। जानकारियों के आधार पर अन्य कुख्यात आतंकियों की तलाश में विभिन्न दल लगे हुए हैं।