December 25, 2024

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, फायरिंग जारी

army attack

सोपोर ,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में घेराबंदी और सर्च आपरेशन (CASO) शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

सूत्रों के मुताबिक, बेहरमपोरा इलाके में 22 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी सोपोर की संयुक्त टीम ने कासो शुरू किया। इस दौरान फायरिंग की आवाजें सुनाई दी।

एसएसपी जावेद इकबाल ने  बताया कि कासो के दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी है, लेकिन अब तक छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च आपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।

बता दें कि, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में वीरवार की देर शाम आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया था। एक अन्य जवान घायल है। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

त्राल इलाके के नादेर में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला किया था। इसमें गेट पर तैनात जवानों को निशाना बनाया गया। जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें दो जवान घायल हो गए। दोनों को श्रीनगर के बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान की शिनाख्त एनजी लियाना तथा घायल की तकिया दोनी के रूप में हुई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds