December 25, 2024

चुनाव पुर्व तीन हथियार तस्करों से 17 अवैध देशी बंदुकें बरामद

ujn arms

उज्जैन,25 अक्टूबर(ब्रजेश परमार/इ खबरटुडे)। शहर के मध्य खाराकुंआ थाना क्षेत्र में हथियारों के विक्रय का सौदा करने आए दो तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा, इनके पास से 11 देशी हथियार बरामद किए गए । इनकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 6 देशी हथियार बरामद किए गए हैं। तीनों ही इंदौर जिले के सांवेर थाना के निवासी हैं। इनमें से एक का संबंद्ध बड़ी गैंग से सामने आने की संभावना पूछताछ में बनी हुई है।

एसपी सचिन अतुलकर के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में सतत् धरपकड अभियान व तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । थाना खाराकुआँ प्रभारी आशा सोलंकी एवं टीम प्रभारी उनि राजाराम वास्कले के नेतृत्व में थाना खाराकुऑ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जहाज गली में दो लडके मो.सा.क्र. MP 09 VG9262 पर सवार है जो हाथ में थैला लिये पिस्टल एवं कट्टे की बात कर रहे है ।सुचना के आधार पर थाना खाराकुऑ पुलिस टीम ने संबंधित नंबर की बाईक एवं लडकों को घेर कर उनसे नाम पता पुछा जिस पर गाड़ी चला रहे लडके ने अपना नाम भरत धोबी पिता भेरुलाल धोबी उम्र 32 साल नि.धोबी मोहल्ला सावेंर जिला इन्दौर बताया एवं दुसरे लड़के ने अपना नाम महेश गौड पिता यशवंत गौड उम्र 33 साल नि. सावेंर इन्दौर बताया उनके हाथ के थैले की तलाशी लेने पर उसमें तलाशी में 05 पिस्टल, 315 बोर के 03 देशी कट्टे, 12 बोर के 02 देशी कट्टे एवं 12 बोर के दो राउण्ड, 315 बोर के 04 कारतुस ओर पिस्टल के 04 कारतुस बरामद हुये। मौके पर ही खाराकुऑ पुलिस टीम ने दोनो को गिरफ्तार किया एवं उनकी निशानदेही पर जहां वो पिस्टल व देशी कट्टे देने जा रहे थे वहॉ आरोपी शांतिलाल पिता अनिल भामी उम्र 32 साल नि. सांवेर हाल मुकाम काला पत्थर नागझिरी उज्जैन से 06 पिस्टल 01 कट्टा बरामद किये। मौके पर ही शांतिलाल को भी गिरफ्तार कर उक्त हथियार बरामद किये गये। | एसपी अतुलकर के अनुसार अवैध हथियारों की जब्ती के मामले में यह उज्जैन में सबसे बड़ी कार्रवाई है।एसपी के अनुसार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये सिकलीगरों से हथियार लेकर आते थे। 5 से 25 हजार में हथियार का सौदा जैसा हथियार होता था करते थे।कारतुस के लिए अलग से पैसा लिया जाता है। इन्होंने एक अन्य आरोपी का नाम भी बताया है जिसकी तलाश की जा रही है , उसके मिलने पर और भी हथियार बरामद होंगे।आरोपी शांतिलाल के बड़ी गैंग से संपर्क की बात सामने आई है विस्तृत पूछताछ में हथियार तस्करों के तार कहां कहां जुडे हैं और इनके बनाने के कारखाने तक पहुंचने की जानकारी जुटाने में लगी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds