December 25, 2024

अमृतसर हादसा: ‘रावण दहन कार्यक्रम में मौजूद थीं सिद्धू की पत्नी, हादसे के वक्त भी देती रहीं भाषण और फिर चल दीं’

amrutsar hadsa

अमृतसर,19 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। पंजाब के अमृतसर में जोड़ा रेल फाटक के पास आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में भगदड़ मचने से दशहरा की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इस भगदड़ में कम से कम 50 से लोगों के मारे जाने की आशंका है.

एक चश्‍मदीद ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने यहां बिना अनुमति के दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया था. वह कहते हैं, ‘नवजोत सिंह सिद्धू की पत्‍नी नवजोत कौर मुख्‍य अतिथि थीं. हादसे में जब लोग ट्रेन की चपेट में आए तब भी वह भाषण देती रहीं.’ वहीं एक अन्‍य चश्मदीद ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद वह मदद करने के बजाय मौके से चली गईं.

इस बात को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों में बेहद गुस्सा देखने को मिला. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि सिद्धू का व्यवहार मारे गए लोगों के साथ एक भद्दा मजाक जैसा है.

वहीं नवजोत कौर ने कहा कि इस हादसे को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से बात की थी, उनके कहने पर वह घटनास्थल से दूसरी जगह रवाना हुईं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं घायलों की मदद के सारी कोशिशें कर रही हैं और सारी रात अस्पताल में रहकर उनकी मदद करूंगी.बता दें कि यहां रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था और कई लोग ट्रैक से ही वह कार्यक्रम देख रहे थे. इस बीच वहां से पठानकोट से अमृतसर जा रही ट्रेन आ गई और वे लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के चश्मदीद ने कहा कि वहां ट्रेन काफी रफ्तार से चल रही थी और रेलवे फाटक से गुजरते हुए कोई हॉर्न भी नहीं बजाया. वहां पटाखों का काफी शोर था इससे लोगों को ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाया.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds