December 25, 2024

एसडीएम-तहसीलदार को पिस्टल दिखाकर रेत से भरा डंपर ले भागे बदमाश

Gun-fire

सीहोर/नसरुल्लागंज,03 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। इंदौर रोड पर सोमवार-मंगलवार की रात रेत का अवैध परिवहन करने वाले डंपरों की जांच के दौरान कार में सवार तीन बदमाश एसडीएम और तहसीलदार को पिस्टल दिखाकर रेत से भरा अवैध डंपर ले भागे।

अधिकारियों ने नसरुल्लागंज थाने में केस दर्ज कराया है। नायब तहसीलदार एसआर देशमुख के मुताबिक एसडीएम राजेश शुक्ला, तहसीलदार प्रकाशचंद पांडे सहित वे स्वयं और राजस्व अमला देर रात को रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई के लिए निकला था। इंदौर रोड पर स्थित विशाल पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 5514 को रोककर उसमें भरी रेत के संबंध में डंपर चालक से कागजात मांगे। जिस पर जवाब देने की बजाय चालक डंपर छोड़कर भाग निकला।

जान से मारने की धमकी
अधिकारी डंपर की जप्ती बनाने लगे। इसी दौरान अतरालिया निवासी केदार यादव अपने तीन साथियों के साथ सफेद रंग की बिना नंबर की कार में सवार होकर मौके पर पहुंचा। उसने पिस्टल दिखाकर एसडीएम और तहसीलदार सहित पूरे राजस्व अमले को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी तो कार में सवार लोग हाथापाई पर उतारू हो गए। उनमें से ही एक बदमाश डंपर तेजी से चलाकर भगा ले गया। जिससे अधिकारी-कर्मचारी बाल-बाल बच गए। पुलिस थाने में केस दर्ज कराया गया।

होगी कठोर कार्रवाई
पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। रेत माफिया के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी-तरुण कुमार पिथोड़े, कलेक्टर

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds