आजाक डीएसपी रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकडा
रतलाम,17 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने आज प्रात: आदिम जाति कल्याण के डीएसपी सीताराम माली को बीस हजार रु.की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, एजेके डीएसपी सीताराम माली ने चिकलाना निवासी राम प्रहलाद पाटीदार से उसके पुत्र विकास पाटीदार के विरुध्द आपराधिक प्रकरण खत्म करने के लिए १ लाख रु. की रिश्वत की मांग की थी। मामला यह था कि विकास पाटीदार के खेत में मजदूरी करने वाले दिलीप नामक मजदूर ने विकास से दस हजार रुपए उधार लिए थे। उधार की यह राशि दिलीप लौटा नहीं रहा था। जब विकास ने अपनी राशि की मांग की,तो इस अदायगी से बचने के लिए दिलीप ने विकास पर अपनी पत्नी के साथ छेडछाड करने का झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत कर दी थी। इस शिकायत की जांच एजेके डीएसपी सीताराम माली कर रहे थे। सीताराम माली ने विकास के पिता राम प्रहलाद पाटीदार ने उक्त मामले को रफा दफा करने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बाद में पैतालिस हजार रु.में मामला तय हुआ।
डीएसपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत राम प्रहलाद ने लोकायुक्त पुलिस को की। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट डीएसपी को घेरने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक आज करीब साढे ग्यारह बजे फरियादी राम प्रहदाल रिश्वत के बीस हजार रु. लेकर अल्कापुरी स्थित महिला थाना भवन के उपर बने एजेके डीएसपी के कार्यालय पंहुचा। उसने डीएसपी को रिश्वत के बीस हजार रु.सौंपे और संकेत पाते ही लोकायुक्त के दल ने डीएसपी को धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस डीएसपी एसएस उदावत के नेतृत्व में आए दल ने उक्त कार्यवाही की। डीएसपी सीताराम माली को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।