December 26, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे, एम्स में ली आखिरी सांस

atal bhihari

नई दिल्ली,16 अगस्त(इ खबरटुडे)।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी. पिछले दो दिनों में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था.

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फिर एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और वाजपेयी के परिवार के साथ उनके स्वास्थ्य पर चर्चा भी की थी. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे थे. एम्स की ओर से शाम 5.30 बजे जारी नए मेडिकल बुलेटिन में अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की जानकारी दी गई.

इस बीच अटल बिहारी वाजपेयी के घर पर एसपीजी की टीम पहुंच गई है, पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई जगह पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है. वाजपेयी के घर कई बड़े नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं. देशभर में कई जगह वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए हवन किए जा रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने एम्स पहुंच उनका हाल जाना. इनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एम्स पहुंचे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds