जेल से छूटने के ढाई घंटे बाद ही गोली मारकर युवक की हत्या
बिलासपुर ,05 अगस्त(इ खबरटुडे)।खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में जमानत पर शनिवार की रात आठ बजे छूटे आरोपित की रात 10.30 बजे तलवार और गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन संदेहियों को हिरासत में ले लिया। अन्य फरार संदेहियों की तलाश की जा रही है। गोंड़पारा निवासी अमित नंदवानी उर्फ पुच्ची पिता स्व. अशोक नंदवानी (26) को सिटी कोतवाली पुलिस ने दो माह पूर्व धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया था। जेल में बंद आरोपित को शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय से जमानत मिली।
उसे रात आठ बजे केन्द्रीय जेल से छोड़ा गया। जेल से छूटने के बाद वह अपने घर गया और दोस्तों से मुलाकात की। रात 10 बजे के करीब सिंधी कॉलोनी निवासी उसके साथी सूरज करतार ने मिलने के लिए बुलाया। इस पर वह अपनी कार क्रमांक सीजी 12 एएच 5972 से सिंधी कॉलोनी धर्मशाला के सामने पहुंचा। वहां सूरत व उसके साथियों ने अमित पर हमला कर दिया। वह जान बचाने के लिए कुछ दूर भागा, लेकिन आरोपितों ने तलवार व अन्य धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया।
इस दौरान उसे गोली मारने की बात भी कही जा रही है। मोहल्ले वालों ने फोन से अमित के चचेरे भाई बल्ला व सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। बल्ला रिश्तेदार के साथ मौके पर पहुंचा और घायल को लेकर अपोलो अस्पताल गए। डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, सीएसपी नसर सिद्दिकी स्टाफ के साथ अपोलो अस्पताल पहुंच गए। मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।