December 25, 2024

मिर्जापुर में बोले PM मोदी- 2 साल में गरीबी से बाहर निकले 5 करोड़ लोग

modi rajgarh

वाराणसी/मिर्जापुर, 15 जुलाई(इ खबरटुडे)। केंद्र की मोदी सरकार सत्ता मे चार साल पूरे करके चुनावी वर्ष मे प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने जनता से रूबरू हो रहे हैं. इसी क्रम में अपने दो दिवसीय पूर्वांचल यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी मिर्जापुर में 4 बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी.

यहां पीएम मोदी ने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ 108 जन औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और चुनार में बनारस और मिर्जापुर को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन किया. मिर्जापुर के चनईपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में बाणसागर परियोजना के लोकार्पण के साथ मिर्जापुर मे बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी.

चार दशकों से अटकी थी योजना

पीएम मोदी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से संभावनाओं का क्षेत्र रहा है और अब यूपी में योगी जी की सरकार आने के बाद सूबे का विकास होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 2 दिनों में इस क्षेत्र के लिए विकास से जुड़ी तमाम परिजानाओं की शुरुआत की गई या फिर उन्हें जनता को समर्पित किया गया.

बाणसागर परियोजना की उपलब्धियां बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर यह योजना पहले शुरू हो जाती तो आपको 2 दशक पहले इस लाभ मिल जाता लेकिन पहले की सरकारों ने किसानों की चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि 40 साल पहले इस परियोजना का शिलान्यास हुआ था लेकिन काम शुरू होते-होते 20 साल निकल गए लेकिन योजना पर सिर्फ बातें और वादे किए गए. उन्होंने कहा कि 2014 में हमारी सरकार ने सभी अटकी, भटकी और लटकी योजनाओं को शुरू करने का काम किया.

पीएम मोदी ने कहा कि एक और अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि बीते 2 साल में भारत में 5 करोड़ लोग भीषण गरीबी से बाहर निकले हैं. इसमें सरकार की योजनाओं का भी बड़ा प्रभाव है जो गरीबों का खर्च कम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग आजकल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं, उनसे आपको पूछना चाहिए कि आखिर क्यों उन्हें अपने शासन काल में देश भर में फैली इस तरह की अधूरी सिंचाई परियोजनाएं नहीं दिखाई दीं? क्यों ऐसे कार्यों को अधूरा ही छोड़ दिया गया.

प्रधानमंत्री यहां से वाराणसी हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और वहां से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

परियोजनाओं का सौगात

गौरतलब है कि बाणसागर परियोजना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के असिंचित क्षेत्रों के लिए खासा लाभदायक साबित होगा. सोन नदी पर बने बाणसागर परियोजना के उद्घाटन के साथ-साथ पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिससे पड़ोसी जिले सोनभद्र, रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर से सटे मध्यप्रदेश को भी साधने का प्रयास करेंगे.

आपको बता दें कि बाणसागर परियोजना के मध्यप्रदेश का हिस्सा 2006 मे बनकर पूरा हुआ जिसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इस परियोजना की नींव जनता सरकार के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई ने किया था. जिसका काम लगभग तीन दशक बाद बन कर पूरा किया जा सका.

काशी की सड़कों पर PM

इससे पहले पीएम मोदी ने देर रात वाराणसी स्थित डिरेका गेस्ट हाउस से निकलकर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का औचक दौरा किया जिसके दौरान वह सुंदरपुर, नारिया होते हुए बीएचयू विश्वानथ मंदिर पहुंचे.

मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ लंका, गुरुधाम रविंद्रपुरी, भेलूपुर, मदनपूरा, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, अंधरापुल, अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा होते हुए वापस रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस लौटे. पीएम मोदी का दौरा रात में  लगभग 1 घंटे तक चलता रहा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds