November 16, 2024

कपिल हत्याकाण्ड-बचाव पक्ष ने बताया अभियुक्तों को निर्दोष,पुलिस पर झूठा फंसाने का आरोप,शनिवार को भी होगी बहस

रतलाम,6 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर को लम्बे समय तक कफ्र्यू के साये में ढकेलने वाले बहुचर्चित कपिल हत्याकाण्ड के न्यायालयीन प्रकरण में शुक्रवार को बचाव पक्ष के दो अधिवक्ताओं ने अपने तर्क प्रस्तुत किए। बचाव पक्ष के वकीलों ने अभियुक्तों को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर झूठा प्रकरण गढने का आरोप भी लगाया। बचाव पक्ष की बहस शनिवार को भी जारी रहेगी।
न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तरुण सिंह के न्यायालय में अधिवक्ता सुभाष उपाध्याय ने अभियुक्त मुसैफ की ओर से अंतिम तर्क प्रस्तुत किए।
श्री उपाध्याय ने कहा कि अभियुक्त मुसैफ पूरी तरह निर्दोष है। वह इस घटना में शामिल नहीं था,लेकिन पुलिस ने झूठे गवाहों के आधार पर उसे फंसाया है। श्री उपाध्याय ने प्रकरण में दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाते हुए तर्क दिया कि चूंकि हमलावर मुंह पर कपडा बांधे हुए थे,इसलिए उन्हे पहचान पाना संभव नहीं था। पुलिस द्वारा की गई शिनाख्तगी की कार्यवाही को संदिग्ध बताते हुए उन्होने कहा कि शिनाख्तगी के पहले ही आरोपियों के फोटो समाचार पत्रों में छप गए थे। ऐसी स्थिति में पुलिस की शिनाख्तगी की कार्यवाही पूरी तरह अविश्वसनीय हो जाती है। प्रकरण के एक अन्य अभियुक्त सैफूल्ला की ओर से अधिवक्ता योगेन्द्र सिंह जादौन ने अंतिम तर्क प्रस्तुत किए।
शुक्रवार को न्यायालय में पूरे दिन कपिल हत्याकाण्ड की ही बहस हुई। दो अभियुक्तों की ओर से किए गए अंतिम तर्कों में न्यायालय का समय पूरा हो गया। इसलिए शेष अभियुक्तों के अभिभाषक अब शनिवार को अपने अंतिम तर्क प्रस्तुत करेंगे। न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार शनिवार को चार अभिभाषकों द्वारा अंतिम बहस की जाएगी। अनुमान है कि शनिवार को भी पूरे दिन इस प्रकरण में बहस होगी। बहस पूरी होने के बाद विशेष लोक अभियोजक प्रकाश राव पंवार अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत करेंगे। अंतिम तर्क पूरे होने के बाद प्रकरण में न्यायाधीश द्वारा निर्णय सुनाया जाएगा।

You may have missed