November 15, 2024

अयोध्या में गरजे योगी- राम मंदिर बनकर रहेगा, कांग्रेस रच रही 2019 के बाद सुनवाई की साजिश

अयोध्या,25 जून (इ खबरटुडे)। महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान आज अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मामला समाधान की तरफ जा रहा है.  योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा. समाधान की तरफ इसका रास्ता जा रहा है. योगी ने सवाल किया कि संतों को मंदिर निर्माण को लेकर संदेह क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण पूरे भारत की भावना है.

उन्होंने साधु-संतों को इस बात का भी ध्यान दिलाया कि हमें विधायिका और कार्यपालिका का भी ध्यान रखना होगा. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. योगी ने कहा कि कांग्रेस 2019 के बाद राम मंदिर पर सुनवाई की साजिश रच रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राम जन्मभूमि की बात वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं. भगवान राम की जन्मभूमि की पिछली सरकारों में जो उपेक्षा हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है. पिछले एक साल में सरकार ने अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने का काम किया है.

आज सभी साधु संतों की नजर इस बात पर टिकी थी कि योगी आदित्यनाथ मंदिर निर्माण को लेकर क्या कहेंगे. हालांकि जबसे योगी मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वह पार्टी की उस लाइन पर ही बने हुए हैं कि इसका समाधान कोर्ट के फैसले के बाद ही होगा. बड़ी छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास का आज जन्मदिन मनाया जा रहा है.

इससे पहले आज सुबह योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई. सीएम योगी ने कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, वो इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए.

कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी पर दलित विरोधी होने के सवालों के जवाब में ये बात कही. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, योगी ने कहा कि दलितों को इन विश्वविद्यालयों में भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन कभी किसी दल ने इसकी पैरवी नहीं की.

You may have missed