November 3, 2024

मतगणना के दौरान संजीदगी का परिचय दें

जिला स्तरीय स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक आयोजित
रतलाम 4 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।  विधानसभा निर्वाचन-2013 की प्रक्रिया के अंतर्गत मतगणना का कार्य 8 दिसम्बर को होगा। रतलाम जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना प्रात:8 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम पर प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना कार्य के लिए राजनैतिक दलों के मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति प्रात:7 बजे मतगणना स्थल पर हो जाना चाहिए। प्रात:7.45 बजे निर्वाचन प्रेक्षकों,निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दृढ़ कक्ष को खोला जाएगा। मतगणना कार्य के दौरान समस्त अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं से अपेक्षा है कि संजीदगी का परिचय देते हुए उक्त कार्य को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
उक्त आशय के निर्देश जिला स्तरीय स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक में अभ्यर्थियों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को दिए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजीव दुबे ने इस दौरान बताया कि गणना अभिकर्ता के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र का बंधन नहीं है। गणना अभिकर्ता किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का हो सकता है। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना के लिए गणना कक्षों में एक अलग टेबल लगाई जाएगी। अपर कलेक्टर  निर्मल उपाध्याय ने बताया कि सर्वप्रथम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के उपबंध को रिटर्निंग आफिसर व्दारा पढ़कर सुनाया जाएगा। इसके उपरांत प्रात:8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनिट के अंतराल के पश्चात प्रत्येक गणना टेबल पर कन्ट्रोल यूनिट के माध्यम से मतों की गिनती की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबल निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थी प्रत्येक टेबल के लिए एक गणना अभिकर्ता को नियुक्त कर सकता है। गणना अभिकर्ता को नियुक्त करते समय यह ध्यान अवश्य रखा जाए कि उनका आचरण अनुचित न हो।ऐसे प्रतिनिधि रखें जो मतगणना कार्य की गंभीरता को समझते हों।गणना प्रक्रिया में यदि कोई नियम विरूद्ध कार्य हो रहा हो तो उसे गणना अभिकर्ता रिटर्निंग आफिसर के ध्यान में ला सकता है। लेकिन अनुचित रूप से गणना प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।
मास्टर ट्रेनर डा.आर.के.कटारे ने गणना प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कन्ट्रोल यूनिट का क्रमांक, गणना पर्यवेक्षक व्दारा गणना अभिकर्ता को बताया जाएगा। गणना अभिकर्ता यह भी सुनिश्चित कर सकेंगे कि कन्ट्रोल यूनिट पर ग्रीन पेपर सील ठीक तरह लगी हुई है। इसके उपरांत पर्यवेक्षक व्दारा सील तोड़कर गणना प्रारंभ की जाएगी।गणना चक्रवार होगी और इसी अनुसार सारणीकरण का कार्य भी किया जाएगा। गणना अभिकर्ता को सिर्फ गणना कक्ष में निर्धारित स्थान पर ही उपस्थित रहना है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर जाकर कार्यवाही बाधित करने का प्रयास गणना अभिकर्ता व्दारा नहीं किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान रिटर्निंग आफिसर रतलाम शहर  निर्मल उपाध्याय,रतलाम ग्रामीण  सुनील कुमार झा,सैलाना  के.सी.जैन,जावरा  हरजिन्दरसिंह, आलोट अवधेश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार धोका,जिला पंचायत सीईओ अर्जुनसिंह डावर उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds