विधायक सभागृह में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कल से
भव्य व्यासपीठ से ज्ञानगंगा बहाएंगे महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी
रतलाम ,22 मई (इ खबरटुडे)।श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में 23 मई से 29 मई तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ आयोजित होगा। इसमें महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज के मुखारविन्द से ज्ञानगंगा बहेगी। कथा के पहले दिन स्व. कल्याणमल पुरोहित के बरबड़ रोड स्थित निवास जोधा बाग से श्रीमद् भागवत कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का आयोजन प्रतिदिन सायं 4.00 बजे आरंभ होगा। कथा पश्चात विशाल भण्डारा भी आयोजित होगा। कथा में आने वाले धर्मालुजनांे के लिए परिवहन व्यवस्था भी की गई है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के लिए विधायक सभागृह में आकर्षक पाण्डाल के साथ भव्य व्यासपीठ का निर्माण किया गया है। धर्मधरा रतलाम में पुरूषोत्तम मास के दौरान हो रहे इस आयोजन का शुभारंभ बुधवार दोपहर 3.00 बजे पौथी कलश यात्रा से होगा। इस यात्रा में करीब दो हजार महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल होगी। पौथी कलश यात्रा कथा स्थल पहुंचकर समाप्त होगी। इसमें महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज भी शामिल होंगे।
विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, भाजपा जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान एवं सनातन धर्मसभा के अध्यक्ष, पूर्व विधायक कोमलसिंह राठौर सहित अन्य समाज प्रमुखों की उपस्थिति में स्वामीजी के स्वागत-सम्मान पश्चात कथा का शुभारंभ होगा। विधायक सभागृह में 7 दिवसीय ज्ञानयज्ञ के दौरान प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक प्रसंगों के आयोजन भी होंगे। कथा पश्चात विशाल भण्डारा का आयोजन जानकी मण्डपम् में होगा।
निःशुल्क वाहन व्यवस्था – कथा स्थल पर आने हेतु धर्मालुजनों के लिए नवीन महिला चिकित्सालय मुख्य डाकघर के पास से निःशुल्क वाहन व्यवस्था भी की गई है। दोपहर 3.30 बजे से कथा स्थल पर जाने के लिए वाहन उपलब्ध रहेंगे। वापसी में शाम 7.30 बजे से विधायक सभागृह से नवीन महिला चिकित्सालय तक वाहन सुविधा रहेगी। सभागृह के बाहर वाहन पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के दौरान पाण्डाल में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए शीतलता के लिए फोंगर भी लगाए गए है। कथा स्थल पर महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था की गई है। भण्डारा के दौरान भी पृथक व्यवस्था रहेगी। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे।