November 23, 2024

पाक ने तोड़ा संघर्ष विराम, 8 माह के मासूम की मौत

श्रीनगर,22मई(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी है। मंगलवार को भी पाकिस्तान ने सीमा से सटे अरनिया और अखनूर सेक्टर में जमकर फायरिंग की और मोर्टार दागे।

पाकिस्तान की इस फायरिंग में अखनूर सेक्टर के केरी बट्टाल में गोली लगने से एक 8 माह के मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मासूम अपने परिवार के साथ घर के बाहर सोया था और तभी सीमापार से गोलियां बरसना शुरू हो गईं। पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इससे पहले सोमवार को अरनिया में पाकिस्तानी फायरिंग में एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए थे।

बता दें कि बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान को दिए मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम की अपील की थी लेकिन इसके कुछ घंटों बाद खुद ने ही सीजफायर तोड़ते हुए देर रात से गोलीबारी शुरू की साथ ही अरनिया और सांबा में एक के बाद एक कई मोर्टार दागे। इनकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए थे।

You may have missed