सभी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज 5-5 गाँव गोद लें- दीपक जोशी
रतलाम ,15 मई (इ खबरटुडे)। सभी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज 5-5 गाँव गोद लेकर वहाँ विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता, सामाजिक कुरीतियों के निवारण, शिक्षा आदि के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दीपक जोशी ने मंत्रालय में इंजीनियरिंग कॉलेजों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में निर्धारित समय-सीमा में डिजाइन सेंटर स्थापित किये जायें। डिजाइन सेंटर के लिए जरूरी उपकरणों की खरीदी एवं स्थापना संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूरी करें। कॉलेज में उपलब्ध राशि से पेयजल सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास करें। पूरा कैम्पस वाई-फाई होना चाहिए। प्रत्येक कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और संस्कृति केन्द्र भी स्थापित करें। श्री जोशी ने कहा कि कोई समस्या हो, तो सीधे मुझे बतायें। संचालक तकनीकी शिक्षा डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने डिजाइन सेंटरों की स्थापना के संबंध में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी।