November 23, 2024

एमपी बोर्ड रिजल्ट:रतलाम की याशिका मेहता पीसीएम में 89 %अकं हासिल कर टॉप 5 की सूची में शामिल

रतलाम,14मई (इ खबरटुडे)। 12वीं एवं 10वीं कक्षा के एमपी र्बोड ने सोमवार सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी कर दिए। हर बार की तरह लड़कियां न केवल पास होने के प्रतिशत बल्कि प्रथम श्रेणी में भी लडकों के मुकाबले आगे रहीं। 12वीं में जिले के 72.62 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें बालिकाओं का पास प्रतिशत 81.70 वहीं बालकों का पास प्रतिशत 72.62 रहा है।रिजल्ट के जारी होते ही बच्चो के चेहरों पर खुशी छा गई।कई बच्चे ऐसे रहे जिन्होने पीसीएम में अधिक अकं हासिल किए है। नगर की याशिका मेहता ने पीसीएम में 89 %अकं हासिल कर टॉप 5 की सूची में शामिल हो गई है।

मैथमेटिक्स प्रोफ़ेसर बनने की चाह
शहर के मॉर्निंग स्टार मे पढने वाली याशिका मेहता की माने तो उसे घर पर पापा मम्मी व परिवार के अन्य सदस्यो का पुरा साथ मिला। यहीं कारण है कि 5 घंटे की कोचिगं के बाद भी घर पर 6 से 7 घंटे पढ़ाई कर सकती थी । उसका लक्ष्य मैथमेटिक्स प्रोफ़ेसर बनना है। याशिका ने पीसीएम में 89 %अकं हासिल किए है। मैथमेटिक्स में याशिका का ने 94 अंक हासिल किये है। वहीं अन्य विषयो में 85 से अधिक अंक हासिल किये है
परिणाम जानने के बाद याशिका के परिजन उत्सुक नजर आए
याशिका ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद पुरे घर में खुशी का माहौल है ,याशिका के दादाजी  ने बताया कि अपनी पोती की सफलता से बहुत खुश है,उन्हें अपनी पोती पर गर्व है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा में 12वीं में जिले के 72.62 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें बालिकाओं का उत्र्तीण प्रतिशत 81.70 वहीं बालकों का उर्तीण प्रतिशत 72.62 रहा ।

You may have missed