September 30, 2024

सफलता की कहानी :नसीम को चुल्हा फुकने से मिली मुक्ति

रतलाम ,12 मई (इ खबरटुडे)। रतलाम के बिरियाखेड़ी की रहने वाली नसीम को चुल्हा फुकने से अब मुक्ति मिल गई है। उसको उज्ज्वला गैस योजना से निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन मिल गया हैं। गैस चुल्हा तथा गैस सिलेण्डर दोनों मुहैया करा दिए गए हैं। विगत 11 मई को रतलाम में आयोजित जनकल्याण एवं समस्या निवारण शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी ने नसीम को रसोई गैस का सम्पूर्ण किट प्रदान किया। तब नसीम के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।
लगभग 50 वर्षीय नसीम विधवा है, परिवार मजदूरी करके जीवन-यापन करता है। परिवार में चार बच्चे हैं। अल्प आय के कारण नसीम का परिवार रसोई गैस कनेक्शन लेने में असमर्थ था। लेकिन उज्ज्वला गैस योजना उनके जीवन में खुशी लेकर आई। नसीम का कहना है कि लकड़िया बड़ी मुश्किल से मिलती हैं, महंगी भी है, लकड़ियों से खाना बनाने में चुल्हा फूक-फूक कर सांस फुल जाती थी। धुंए की परेशानी और स्वास्थ्य खराब हो जाता था। अब उज्ज्वला गैस योजना से मिले गैस कनेक्शन द्वारा उसको सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। रसोई बनाना आसान होगी। कम समय में भोजन तैयार हो जाएगा।
रतलाम में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में नसीम के साथ-साथ 234 अन्य गरीब परिवारों की महिलाओं को भी उज्ज्वला गैस योजना से रसोई गैस किट निःशुल्क उपलब्ध कराए गए है। ये सारी महिलाएं अब बहुत खुश हैं। इनमें रतलाम के अलावा आस-पास के गांवों की महिलाएं भी सम्मिलित है। शिविर से सभी महिलाए खुशी-खुशी अपने घर लौटी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds