November 23, 2024

सूखा प्रभावित किसान घर से भी कर सकते हैं बेटी की शादी

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना का मिलेगा लाभ

रतलाम,07मई (इ खबरटुडे)।प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों के किसानों को अपनी बेटियों की शादी घर से कराने पर भी राज्य शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना का लाभ मिलेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सूखा प्रभावित जिलों के किसानों को योजना का लाभ लेने के लिये सामूहिक विवाह/निकाह समारोह में बेटियों की शादी करवाने की बाध्यता नहीं होगी।किसानों को बेटियों की शादी में मदद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवेदन जिले के कलेक्टर और संयुक्त संचालक/उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के कार्यालय में प्राप्त किये जाएंगे।

You may have missed