October 6, 2024

11 साल पहले गंगा में मिला था शिवलिंग, अब बनाएंगे गंगेश्वर धाम

इंदौर,22 अप्रैल(इ खबरटुडे)। शहर के पश्चिम क्षेत्र में सिद्ध गंगेश्वरधाम के 6 दिनी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत रविवार से होगी। इसका निर्माण सिद्ध गंगेश्वरभक्त मंडल ट्रस्ट द्वारा अम्बिकापुरी एक्सटेंशन में 2800 वर्गफीट में किया गया है। मंदिर में गंगा नदी से मिले 11 इंच के शिवलिंग के साथ भगवान श्रीराम का दरबार, चौथ माता और प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे मां सहित 7 संगमरमर की मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। मंदिर निर्माण के पीछे के संकल्प के बारे में अनूठी कहानी है।

अध्यक्ष मदनलाल खटोड़ और सचिव नरेंद्र वर्मा बताते हैं कि 2008 में हरिद्वार में हुए सिंहस्थ में गंगा स्नान के लिए गए थे। स्नान के दौरान वहां शिवलिंग मिला। उसको गाड़ी में रखकर ले आए। शिवलिंग लाने के साथ ही 11 साल पहले मंदिर की प्रतिष्ठा की भावना भी आई। पिछले 17 महीनों में मंदिर बनकर तैयार हुआ। अब प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 22 अप्रैल से शुरू होगा।

किस दिन होंगे कौन-से आयोजन
22 अप्रैल को शाम 5 बजे विद्याधाम एरोड्रम रोड से शोभायात्रा निकलेगी।
– 23 अप्रैल को सुबह 9 बजे से प्रायश्चित कर्म, दशविधि स्नान और मंडप प्रवेश होगा।
– 24 अप्रैल को देवताओं का पूजन, मंडल स्थापना और अनेकादिक वास की शुरुआत की जाएगी।
– 25 अप्रैल को अग्नि स्थापना व रुद्र महायज्ञ होगा।
– 26 अप्रैल को पूजन, अभिषेक व माता यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
– 27 अप्रैल को मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा, पूर्णाहुति व महाप्रसादी वितरण होगा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds