December 25, 2024

दुबई में पाकिस्तानियों पर भरोसा करने से पुलिस अफसर का इनकार, सिर्फ भारतीयों को नौकरी देने की कही बात

Dubai-2016-9838

दुबई/नई दिल्ली,05 अप्रैल(इ खबरटुडे)। दुबई जनरल सिक्योरिटी के प्रमुख ढाही खलफान ने ट्वीट किया कि भारतीय अनुशासित क्यों हैं? जबकि पाक नागरिकों में देशद्रोह, अपराध और तस्करी अपने चरम पर है। उन्होंने लिखा, खाड़ी देशों के लिए पाकिस्तान के लोग गंभीर खतरा बने हुए हैं क्योंकि वे ड्रग्स यहां ला रहे हैं। इससे खाड़ी देशों में नशा कारोबार बढ़ रहा है। खलफान का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब दुबई पुलिस ने हाल ही में ड्रग्स तस्करी करने वाले एक पाकिस्तानी गैंग को पकड़ा है। उन्होंने यूएई की कंपनियों को सलाह भी दी कि गहरे एतिहासिक रिश्ते होने के बावजूद वे पाक नागरिकों को नौकरी न दें।

पूरी दुनिया में 26.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स दुबई पुलिस प्रमुख ढाही खलफान के हैं
भारतीयों के अनुशासन और काम के प्रति उनकी लगन की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के लोग आपराधिक मामलों में संलिप्त नहीं पाए गए हैं। खलिफान ने गिरफ्तार पाक नागरिकों की फोटो भी पोस्ट की और अपने कमेंट को रिपीट किया। उनके स्थानीय भाषा में लिखी टिप्पणी को यूएई वायरल डॉट कॉम ने अनुवाद किया जिसके अनुसार उन्होंने दोबारा ट्वीट किया, पाकिस्तानी लोग खाड़ी समाज के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं क्योंकि वे अपने साथ हमारे देश में ड्रग्स लेकर आ रहे हैं। पाकिस्तानियों को नौकरी न देना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य बन गया है।

पाक मीडिया ने निकाली भड़ास
दुबई के पुलिस प्रमुख द्वारा किए गए ट्वीट पर पाक मीडिया ने जबरदस्त भड़ास निकाली है। उर्दू अखबार रोजनामचा ने कहा है कि खलफान अपने भड़काऊ और विवादित ट्वीट के कारण पहचाने जाते हैं इसलिए वह ऐसी बातें करते रहते हैं। उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खलफान की टिप्पणी को पाक की बेइज्जती बताया और कहा कि पाक नागरिकों ने खाड़ी देशों को पहचान दी है इसलिए इस तरह की टिप्पणियां गलत हैं। द नेशन ने लिखा है कि यदि खलफान को भारतीय लोग ज्यादा पसंद हैं तो बेहतर होगा कि वे सरकार से कहें कि खाड़ी देशों में भारतीयों को विशेष सुविधाएं दी जाएं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds